सर्वार्थ साधक भगवनाम
- मजदूर हाथो से हर प्रकार का काम करते रहे और नाम जपते रहे | घर से काम के स्थान पर जाते -आते नाम जप करे |
- उच्च अधिकारी, मिनिस्टर, सेक्रेटरी,जज, मुंसिफ, जिलाधीश , परगना अधिकारी ,पोलिश ऑफिसर ,रेलवे अफसर तथा कर्मचारी .डाक तार के कार्यकर्ता, आदि सभी कर्मचारी सभी अपना अपना काम करते तथा आते जाते समय भगवान् का नाम जीभ से लेते रहे |
- व्यापारी , सेठ साहूकार ,उद्योगपति,दलाल आदि सब समय जीभ से भगवान् लेते रहे |
- गृहस्थ माँ बहिने चरखा कातते समय, चकी पिसते समय, पानी भरते समय , गौ सेवा करते समय , बच्चो का पालन करते समय, रसोई बनाते समय , धान कूटते समय तथा घर के अन्य काम करते समय भगवान् का नाम जपती रहे |
- पढ़ी लिखी बहने साज श्रींगार बहुत करती है , फैसन परस्त होती जा रही है, यह बहुत बुरा है; पर वे साज श्रींगार करते समय भगवान् का नाम जपे | अध्यापिकाए और शिक्षाअर्थनी छात्राए स्कूल कॉलेज जाते आते समय भगवान् का नाम ले |
- सिनेमा देखना बहुत बुरा है -- पाप है, पर सिनेमा देखने वाले, रस्ते में आते जाते समय तथा सिनेमा देखते समय जीभ से भगवान् का नाम जपे |
- इसी प्रकार ब्रह्मण , क्षत्रिय , वैश्य, सूद्र सभी नर नारी सब समय भगवान् का नाम ले | आवस्यकता हो तोह जेब में छोटी या पूरी १०८ मनियो की माला रखे |
- सब लोग अपने अपने घर में, गाव में , मोहल्ले में, अडोश पडोश में, मिलने जुलने वालो में इसका प्रचार करे | यह महान पुण्य का परम पवित्र कार्य है | याद रखना चाहिए - भगवान्नाम से सारे पाप-ताप ,दुःख संकंट, अभाव-अभियोग मिटकर सर्वार्थसिद्धि मिल सकती है , मोक्ष तथा भगवत प्रेम की प्राप्ति हो सकती है |
- मनुष्यों में वे भाग्यवान और निश्चय ही कृतार्थ है जो इस कलियुग में स्वयं भगवान् के नामका स्मरण करते है और दुसरो से करवाते है |
- इस महान कार्य में सभी लोग लगे , यह करबद्ध प्रार्थना है |
***************************************************************** दुःख में भगवत कृपा , हनुमान प्रसाद पोद्दार , गीताप्रेस गोरखपुर, पुस्तक कोड ५१४ ****************************************************************
टिप्पणियाँ