अब आगे.........
सन्तों की इस उक्ति को याद रखना चाहिए l नीचे लिखी सात बातें सदा याद रखने की हैं -
१- नौकर और मजदूरों को अपने से नीचा समझकर उनका अपमान न करें l उनको अपने धन का हिस्सेदार समझें और जहांतक हो उन्हें इतनी मजदूरी दें जिससे उनके बाल-बच्चों को अन्न-वस्त्र का कभी अभाव न हो l विपत्ति, रोग और अभाव के समय सहानुभूतिपूर्ण ह्रदय से उनकी विशेष सेवा करें l
२- हो सके तो सब में भगवद बुद्धि करके भगवत्सेवा के भाव से सबके साथ यथायोग्य बर्ताव करते हुए उनकी सेवा करें l
३- दूसरों के साथ वैसा ही बर्ताव करें, जैसा दूसरों से हम अपने प्रति चाहते हैं l
४- सब में आत्मभाव रखकर यथासाध्य दूसरों के दुखों को अपना दुःख समझकर उनका दुःख दूर करने के चेष्टा करें l
५- सन्तों का तो यह स्वभाव होता है कि वे अपने दुःख की तो परवा नहीं करते, परन्तु दूसरों के दुःख और अध्:पतन से असह्य पीड़ा का अनुभव करते हैं l सन्तों के इस आदर्श पर बराबर विचार करें l
६- मरने के बाद धन यहीं रह जायेगा l अपने हाथ से भगवान् की सेवा में लगा दिए जाने से धन की सार्थकता है l इस सिद्धान्त को सत्य मानकर अपने ही हाथों दान, भेंट आदि के रूप में सत्कारपूर्वक व्यय कर देना चाहिए l
७- अभावग्रस्त लोग सहायता माँगें तो तंग आकर उनका कभी जरा भी अपमान नहीं करें l बल्कि यथाशक्ति उनकी सेवा करें l इसीमें धन का सदुपयोग है l
लोक-परलोक-सुधार-१(३५३)
टिप्पणियाँ