[ २१ ]
राग भीमपलासी—तीन
ताल
श्रीराधा! कृष्णप्रिया!
सकल सुमङ्गल-मूल।
सतत नित्य देती रहो पावन निज-पद-धूल॥
मिटें जगतके द्वन्द्व सब,
हों
विनष्टसब शूल।
इह-पर जीवन रहे नित तव सेवा अनुकूल॥
देवि! तुम्हारी कृपासे करें कृपा श्रीश्याम।
दोनोंके पदकमलमें उपजे भक्ति ललाम॥
महाभाव, रसराज
तुम दोनों करुणाधाम।
निज जन
कर, देते रहो निर्मल रस
अविराम॥
टिप्पणियाँ